19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vodafone Idea लेकर आया 107 और 111 के दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स, 31 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

Vodafone Idea (Vi) ने अपने यूजर्स के लिए दो और प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर अब अपने ग्राहकों को 107 रुपए और 111 रुपए का ऑफर दे रहा है। इन प्लान्स की घोषणा कंपनी द्वारा हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 327 और 377 रुपए के प्लान जोडऩे के कुछ ही दिनों बाद की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Vodafone Idea Recharge Plans :

Vodafone Idea Recharge Plans :

vodafone idea Recharge Plans : Vi ने अपने यूजर्स के लिए दो और प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर अब अपने ग्राहकों को 107 रुपए और 111 रुपए का ऑफर दे रहा है। इन प्लान्स की घोषणा कंपनी द्वारा हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में 327 और 377 रुपए के प्लान जोडऩे के कुछ ही दिनों बाद की है। टेलीकॉम कंपनी के दोनों प्लान्स के फायदे लगभग समान हैं और इनमें मुख्य अंतर वैलिडिटी को लेकर है। नए लॉन्च किए गए 111 रुपए के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन 111 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा और वॉयस कॉल के लिए यूजर्स को 1 पैसे प्रति सेकंड का भुगतान करना होगा। प्लान में 200MB डेटा भी शामिल है। यह 31 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है। वीआई (Vi) का यह प्रीपेड प्लान उन लोगों के लिए नहीं है जो अनलिमिटेड डेटा चाहते हैं, बल्कि उनके लिए है जो सिर्फ टॉकटाइम चाहते हैं।

इसी तरह, Vi का 107 रुपए का प्रीपेड प्लान 200MB डेटा के साथ-साथ 107 रुपए के टॉकटाइम के साथ आता है। वॉयस कॉल पर 1 पैसे प्रति सेकंड का शुल्क लगता है। इसमें प्लान में भी यूजर्स को एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। जिस दिन यूजर्स अपने सिम को इस प्लान से रिचार्ज करेंगे, उन्हेें 30 दिन की वैधता मिलेगी। नए प्रीपेड प्लान Vi की साइट पर पहले से ही लाइव हैं। ये Vi के ऑफिशियल ऐप में भी मिल जाएंगे। टेलीकॉम ऑपरेटर के पास 99 रुपए का प्लान भी है और यह 28 दिनों की वैधता अवधि और 99 रुपए के टॉकटाइम के साथ आता है।