
Vodafone Idea
vodafone idea (Vi) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया एंट्री-लेवल रिचार्ज प्लान पेश किया है। कंपनी ने महज 99 रुपए का रिचार्ज प्लान पेश किया है जो पूरे देश में उपलब्ध है। कंपनी के इस प्लान ने एयरटेल, जियो और बीएसएनएल जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। यूजर्स कंपनी की वेबसाइट या ऐप के जरिए इस प्लान को खरीद सकते हैं। यह उन लोगों के लिए वास्तव में एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिनके पास वोडाफोन आइडिया नेटवर्क पर सेकेंडरी सिम है और वे अपना नंबर केवल वॉयस कॉल के लिए सक्रिय रखना चाहते हैं।
Vodafone Idea Rs 99 Prepaid Plan
इस प्लान के तहत कंपनी 200 एमबी डेटा और 99 रुपए का टॉकटाइम दे रही है। सेवा प्रदाता कंपनी एक कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड चार्ज करेगी। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी। अगर यूजर्स किसी अन्य नंबर पर एसएमएस भेजते हैं तो राशि उनके बैलेंस से काट ली जाएगी। कंपनी का दावा है कि 99 रुपये वाला प्लान मिनिमम प्लान है और इसे कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए पेश किया गया है। 99 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह 249 रुपये और उससे अधिक के उपयोगकर्ताओं को असीमित हाई स्पीड नाइटटाइम डेटा प्रदान करेगी। रात का डेटा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक उपलब्ध होगा।
Published on:
04 Jul 2023 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
