15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Android और iOS पर बिना टाइप किए ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज, ये आसान तरीका

WhatsApp Tips And Tricks: वॉइस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक Google Assistant और Siri की मदद से आप बोलकर WhatsApp मैसेज सकते हैं। इसमें ज्यादा समय नहीं लगता है। यह सर्विस तब सबसे ज्यादा काम आती है, जब हम बहुत व्यस्त होते हैं।

2 min read
Google source verification
whatsapp.jpg

WhatsApp

WhatsApp Tips And Tricks: क्या बिना टाइप किए WhatsApp मैसेज भेजना संभव है ? इसका जवाब हां है। आप एंड्रॉइड या आईफोन में मौजूद वॉइस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) और सिरी (Siri) की मदद से बिना टाइप किए व्हाट्सएप पर किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। यह सर्विस ऐसे वक्त में सबसे ज्यादा काम आती है, जब आप किसी कार्य में बहुत ज्यादा व्यस्त हो। हालांकि, इसके लिए आपको स्मार्टफोन में गूगल और एप्पल वॉइस सर्विस को नोटिफिकेशन का एक्सेस देना होगा, तभी आप इस सेवा का उपयोग कर पाएंगे। आइए स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं मैसेज भेजने का तरीका...

ये भी पढ़ें : Valentine Week Gifts: वैलेंटाइन वीक का हर दिन होगा ख़ास! ये वेबसाइट्स गिफ़्ट्स पर दे रहे हैं शानदार डील

बिना टाइप किए Android यूजर्स ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज :

1. व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें।
2. अब हाय गूगल बोलें।
3. इसके बाद उस कॉन्टैक्ट का नाम लेकर गूगल असिस्टेंट को कमांड दें, जिसे आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना चाहते हैं।
4. बोलकर गूगल असिस्टेंट को अपना मैसेज बताएं।
5. इतना करने के बाद गूगल असिस्टेंट आपसे व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड करने या उसमें बदलाव करने के लिए पूछेगी।
6. अगर आप व्हाट्सएप मैसेज में बदलाव करना चाहते हैं तो दोबारा बोलकर मैसेज गूगल को बताएं। अन्था हां कहकर गूगल असिस्टेंट को मैसेज भेजने के लिए कहें। इसके बाद आपका मैसेज चला जाएगा।


ये भी पढ़ें : एक मोबाइल पर चलाना चाहते हैं दो WhatsApp अकाउंट, अपनाएं ये सिंपल ट्रिक

बिना टाइप किए iPhone यूजर्स ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज :

1. व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए एप्पल सिरी को एक्टिवेट करें।
2. अब हाय सिरी बोलकर कमांड दें।
3. इसके बाद उस कॉन्टैक्ट का नाम लेकर सिरी को कमांड दें, जिसे आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना चाहते हैं।
4. मैसेज बोलकर सिरी को बताएं।
5. इतना करने के बाद एप्पल सिरी आपके व्हाट्सएप मैसेज को भेज देगा।