
सावधान: एक WhatsApp Call कर सकता है आपका डेटा चोरी, ऐसे करें ऐप अपडेट
नई दिल्ली: दुनिया का सबसे पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों spyware अटैक से प्रभावित है जिसकी वजह से यूजर्स के फोन डेटा हैक हो सकते है। कंपनी ने इस बात का जानकारी देते हुए सभी यूजर्स को WhatsApp अपडेट करने की सलाह दी है ताकि फोन के डेटा को हैक होने से बचाया जा सकें।
व्हाट्सएप और सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स की फर्म का दावा है कि इजराइल की एक फर्म ने ये Spywere तैयार किया है, जिसे whatsapp call के जरिए किसी भी फोन में डाला जा सकता है। हालांकि कुछ रिमोर्ट में ये दावा किया गया है कि WhatsApp ऑडियो कॉल में एक Bug आया है जो यूजर्स को परेशान कर रहा है। यही वजह है कि WhatsApp ने यूजर्स को मैसेजिंग ऐप अपडेट करने के साथ स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी अपडेट करनी की सलाह दी है।
ऐसे करें अपडेट
व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और वहां Whatsapp को सर्च करें। इसके बाद आपको व्हाट्सएप के आगे UPDATE ( अपडेट ) करने के लिए कहा जाएगा, जिसपर क्लिक करके अपडेट कर सकते हैं। इसी तरह आप एप्पल के आईओएस स्टोर में जाकर Whatsapp खोज सकते हैं। स्टोर में व्हाट्सएप दिखने पर इसे अपडेट कर लें।
गौरतलब है कि WhatsApp को साल 2009 में लॉन्च किया गया था और अब उसके ऐक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़कर 150 करोड़ हो गई। यही वजह है कि इस साल व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए Whatsapp बिजनस ऐप,ग्रुप कॉलिंग और स्टिकर्स जैसे फीचर ऐप में जोड़ा है।
Published on:
15 May 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
