व्हाट्सएप के इस नए अपडेट में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को मकड़ी, यूनिकॉर्न, पॉपकॉर्न बॉक्स, शैमपेन बोतल, रेसिंग कार, मेडल जैसी दूसरी कई नई इमोजीज दी जा रही है। इसके अलावा पहले जहां व्हाट्सएप्प इमोजीज के 5 टैब ही देता था लेकिन अब नए अपडेट के साथ 8 टैब मिलेंगे। इनमें स्पोर्ट्स, फ्लैग, बल्ब और खाने का नया सेक्शन भी शामिल है।