16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए आई नई एप, नए फीचर्स की भरमार

व्हाट्सएप से दो कदम आगे बढ़ते हुए ये नई एप आपको वीडियो कॉल का ऑप्शन भी दे रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Apr 10, 2015

हाल ही में व्हाट्सएप की टक्कर में एक नया एप उतारा गया है। इस एप में व्हाट्सएप के
फीचर्स के अलावा भी बहुत से नए फीचर्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें वीडियो कॉल प्रमुख है।
व्हाट्सएप ने हाल ही में वॉयस कॉल फीचर लॉन्च किया है, लेकिन ये नई एप आपको वीडियो
कॉल का ऑप्शन भी दे रही है।

ये एप रिलायंस जियो ने लॉन्च किया है, जिसका नाम
"Jio Chat" है। इस एप को एंड्रॉयड और आईओएस (आईफोन) के लिए लॉन्च किया गया है। इसे
आप किसी भी मोबाइल डाटा कनेक्शन या वाई-फाई से चला सकते हैं। इसमें मैसेजिंग,
वीडियो, स्टिकर, डूडल, इमोशनंस जैसे सुविधाओं के साथ-साथ वॉयस और वीडियो कॉल फीचर
भी उपलब्ध है।

Jio Chat की खासियस
1. इसमें वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा
है। जियो चैट से आप ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल (कॉन्फ्रेंसिंग) भी कर सकते हैं। साथ
ही इसका कोई अलग से चार्ज भी नहीं नहीं है।

2. इसमें लोकेशन शेयरिंग,
स्टेट्स शेयरिंग जैसे फीचर्स भी है, लेकिन आप इसे अपनी इच्छानुसार टर्न ऑफ भी कर
सकते हैं।

3. जियो चैट से आप ब्रांड्स और सेलेब्रिटीज को फोलो कर सकेत हैं।
ये लेटेस्ट न्यूज, अपडेट्स भी ऑफर करता है। जियो चैट एड फ्री है।

ये भी पढ़ें

image