
Whatsapp Live location
दुनिया की सबसे ज्यादा पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने यात्रा के दौरान महिलाओं और बच्चों को उनके परिवार और दोस्तों से जुड़ने में मदद करने के लिए अपने एप पर 'लाइव लोकेशन' फीचर जारी किया है। इस फीचर के तहत व्हाट्सएप यूजर अपने मौजूदा समय में अपने लाइव लोकेशन परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। एक गैर लाभकारी संस्था, ब्रेकथ्रू कंपनी की सीईओ सोहिनी भट्टाचार्य ने अपने बयान में कहा है कि व्हाट्सएप पर आया लाइव लोकेशन फीचर महिलाओं को वास्तविक समय स्थान पर की जाने वाली यात्रा को अपने किसी करीबी के साथ शेयर करने के बारे में आश्वस्त महसूस कराने वाला है। इससे व्हाट्सएप यूजर्स को किसी उद्देश्य और निजी तौर पर ट्रैक किया जा सकता है। व्हाट्सएप अब इसके अलावा बिजनेस एप भी लेकर आ रहा है।
फीचर ऐसे करता है काम
व्हाट्सएप पर का यह नया फीचर जिस तरीके से काम करता है वो बहुत ही आसान है। यदि आप किसी व्यक्ति को अपनी लाइव लोकेशन बताना चाहते हैं सबसे पहले उस व्यक्ति या ग्रुप के साथ चैट खोलें। इसके साथ में लगे बटन में 'लोकेशन' के अंतर्गत, 'शेयर लाइव लोकेशन' के लिए एक नया आॅप्शन है। अपनी लाइव लोकेशन आप जितनी देर तक शेयर करना चाहते हैं उसको सलेक्ट करें और और टैप कर सेंड कर देंं। इसके बाद जिसे भी आपने चैट में जिस व्यक्ति को अपनी लोकेशन भेजी है वो मानचित्र पर आपकी वास्तविक लोकेशन देख सकेगा। यदि आप एक से अधिक ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन शेयर करते हैं तो वो सभी को एक ही नक्शे पर दिखाई देगी।
Updated on:
20 Oct 2017 01:27 pm
Published on:
20 Oct 2017 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
