व्हाट्सएप ग्रुप के कौन से सदस्य उसके सबजेक्ट, आयकन या विवरण में परिवर्तन नहीं कर सकेंगे
WhatsApp ग्रुप एडमिन अब जल्द ही पावरफुल होने जा रहे हैं क्योंकि अब उनकी मर्जी के बिना ग्रुप का कोई दूसरा मेंबर सबजेक्ट, आयकन या विवरण में परिवर्तन नहीं कर सकेंगे। खबर है कि एक फैन साइट ने व्हाट्सएप के इस नए फीचर का परीक्षण किया है जिसमें यह बात पता चली है। अभी WhatsApp ग्रुप में एडमिन की परमिशन के बिना ही कोई मेंबर उसमें परिर्वतन कर सकता है।
इस वर्जन में आया नया अपडेट
फेसबुक की मालिकाना वाली मैसेंजिंग सर्विस WhatsApp ने अपना नया अपडेट गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के वर्जन 2.17.387 में जारी किया है। इसमें बताया गया कि व्हाट्सएप ने बेहतर ग्रुप एडमिन के लिए नए फीचर्स की घोषणा की है जिसमें एक टूल भी शामिल है। इन नए फीचर्स के तहत ग्रुप बनाने वाला अन्य एडमिन द्वारा ग्रुप को डिलीट करने से रोक सकता है।
एडमिन कर सकेगा मैसेज अनसेंड
व्हाट्सएप के इस नए अपडेट का गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध विवरण में बताया गया कि ये फीचर्स फिलहाल परीक्षण के लिए उपलब्ध है। हाल में ही विभिन्न रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है कि व्हाट्सएप जल्द ही अनसेंड का फीचर भी जारी करने जा रही है। इसके तहत व्हाट्सएप में 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर भी जा रहा है। इस फीचर के तहत ग्रुप एडमिन जिस मैसेज को ग्रप से डिलीट करेगा वो सभी मेंबर्स के पास से डिलीट हो जाएगा।
ये फीचर्स भी आए
गौरतलब है कि Whatsapp एंड्रायड के बीटा वर्जन में हाल ही में काफी सारे अपडेट्स जारी किए गए हैं। इनमें से स्मॉल एप साइज और एक ऐसा फीचर है जिसके बाद आपके व्हाट्सएप नंबर बदलने पर आपको कॉन्टैक्ट्स को नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा। इसके अलावा व्हाट्सएप पर की ओर से एक नया बिजनेस एप भी लाया जा रहा है जो विशेषतौर पर बिजनेस करने वालों के लिए होगा। इस एप के तहत व्हाट्सएप यूजर्स अपने बिजनेस को बढ़ाने समेत लोगों से कॉन्टेक्ट में रह सकेंगे।