18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेमेंट ट्रांसफर के साथ अब BHIM से घर बैठे कर सकते हैं ये जरूरी सरकारी काम

BHIM ऐप से अब आप बिजली बिल, गैस बिल, मोबाइल के पोस्टपेड बिल, पानी बिल जैसे कई तरह के बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
bhim

पेमेंट ट्रांसफर के साथ अब BHIM से घर बैठे कर सकते हैं ये जरूरी सरकारी काम

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 दिसंबर 2016 को लॉन्च किए गए BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी ऐप) में बदलाव किया गया है। इस बदलाव से यह ऐप यूज कर रहे यूज़र्स को बड़ा फायदा मिलेगा। इससे अब आप सीधे BHIM ऐप के जरिए यूटिलिटी बिलोें का भुगतान कर सकते हैं। वहीं यह बदलाव एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर किया गया है। इससे अब आप बिजली बिल, गैस बिल, मोबाइल के पोस्टपेड बिल, पानी बिल जैसे कई तरह के बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। BHIM ऐप पर बिल पेमेंट की सुविधा देने के बाद इससे गूगल तेज , पेटीएम, सैंमसंग पे जैसे भारतीय बाज़ार में पहले से मौजूद डिजीटल पेमेंस सर्वीस को कड़ी टक्कर मिल सकती है। बता दें कुछ दिन पहले ही फेसबुक की पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प ने भी भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने की घोषणा कि थी।

BHIM ऐप से जुड़ी ख़ास बातें
इस ऐप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। भीमराव आंबेडकर के नाम पर इस ऐप का नाम (BHIM) ऐप रखा गया। इस ऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया (NPCI) ने डिवेलप किया है। शुरुआत में इस ऐप ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए P2P मनी ट्रांसफर की सुविधा दी थी। BHIM ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। BHIM ऐप को आप प्लेस्टोर और ऐप स्टोर इन दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड कर यूज कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप पर आप भविष्य में किए जाने वाले बिल पेमेंट को भी सेव कर सकते हैं।

BHIM ऐप पर बिल पेमेंट के लिए लैंडलाइन, पोस्टपेड मोबाइल, ब्रॉडबैंड, डीटीएच, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, वाटर के बिल पेमेंट करने की सुविधा शामिल है।

कैसे करे इस्तेमाल
इस ऐप के जरिए बिल पेमेंट करने के लिए यूज़र्स को ट्रांसफर मनी सेक्शन के नीचे बिल पे अॉप्शन पर क्लिक करना होता है। इसे क्लिक करते ही आपको UPI अॉप्शन मिलेगी जिसके जरिए यूज़र्स अपने बैंक खाते से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।