16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wordle Game: इंटरनेट पर इस गेम के दीवानें हो रहे हैं लोग, जानिए क्या है इसमें ख़ास और कैसे खेल सकते हैं इसे

Wordle गेम माइक्रो ब्लॉगिं ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गेम को लेकर हरे, पीले और भूरे रंग के चौकोर इमोजी पिछले कुछ महीनों में कई ट्वीट्स किए गए।

2 min read
Google source verification
wordle.jpg

Wordle

डिजिटल गेम Wordle रातों-रात दुनिया में इतना पॉपुलर हो गया है कि अब लोग अपना ज्यादातर समय इस गेम को खेलने में लगाते हैं। इसका श्रेय न्यूयॉर्क के डेवलपर जोश वार्डले को जाता है। उन्होंने इस गेम को बनाया है और इस गेम ने कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखा है। आपको बता दें कि लोग पहले इस गेम को अखबार में घंटों खेला करते थे।


ट्विटर पर ट्रेंड हुआ यह गेम :

Wordle गेम ट्विटर पर कई महीनों से ट्रेंड कर रहा है। इस गेम को लेकर छोटे हरे, पीले और भूरे रंग के चौकोर इमोजी के साथ कई ट्वीट्स किए गए हैं।

Wordle गेम :
आप इस गेम से वाकिफ नहीं है तो चिंता न करें। यह सिंपल गेम है, जो यूजर्स को पांच-अक्षर वाले शब्द का अनुमान लगाने के लिए छह मौके देता है। यह गेम एक दिन में केवल एक बार यूजर्स के लिए एक्टिव होता है।

ये भी पढ़ें : 10,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदें ये Made in India Smartphones, फीचर्स के मामले में दे रहे हैं चीनी डिवाइसेज को कड़ी टक्कर

कहां से खेल सकते हैं आप गेम :
Wordle ऑनलाइन गेम है। आप इस गेम को www.powerlanguage.co.uk/wordle वेबसाइट पर जाकर खेल सकते हैं। जब आप गेम ओपन करेंगे तो आपको पांच-वाइड और छह लॉन्ग ग्रिड व्हाइट बॉक्स मिलेंगे। इनमें आपको पांच-अक्षर वाले शब्द का अनुमान लगाना होगा।

आपको इस गेम में कोई क्लू नहीं मिलेगा। आपको खुद अपने दिमाग से गेम खेलना होगा। जब आप किसी शब्द को बॉक्स में एंटर करेंगे तो उसका रंग बदल जाएगा। अगर बॉक्स का रंग हरा होगा तो समझ जाए कि आपने सही शब्द दर्ज करा है। यदि बॉक्स का रंग येलो हो जाए तो आपने गलत शब्द एंटर किया है।

ये भी पढ़ें : Aadhaar और PAN कार्ड को लेकर आई ये बड़ी खबर, 31 मार्च से पहले कर ये काम नहीं तो होगा भारी नुकसान

जल्द लॉन्च होगा मोबाइल ऐप :
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूयॉर्क के डेवलपर जोश वार्डले जल्द Wordle गेम का ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस गेम के ऐप को लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, डेवलपर की ओर से Wordle ऐप की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।