नई दिल्ली। याहू ने अपने मैसेंजर को नए फीचर्स से अपडेट किया है, जिसकी वजह से यह पहले की तुलना में अब ज्यादा हाइटेक हो चुका है। कंपनी ने Yahoo Messenger अब हिंदी समेत पांच अन्य भाषाओं में बात करने की सुविधा भी दी है। याहू मैसेंजर से अब आप हिंदी, चाइनीज, फ्रेंच, जर्मन, इन्डोनेशियाई और स्पेनिश भाषा में चैट कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने मैसेंजर में यह नया बदलाव फिलहाल एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए ही दिया है।