15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईटेक हुआ याहू मैसेंजर, अब हिंदी समेत पांच भाषाओं में करें चैटिंग

याहू ने अपने मैसेंजर को अपडेट करते हुए कई भाषाओं समेत इसमें बहुत सारे नए फीचर्स जोड़े हैं।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 14, 2016

Yahoo Messenger update

Yahoo Messenger update

नई दिल्ली। याहू ने अपने मैसेंजर को नए फीचर्स से अपडेट किया है, जिसकी वजह से यह पहले की तुलना में अब ज्यादा हाइटेक हो चुका है। कंपनी ने Yahoo Messenger अब हिंदी समेत पांच अन्य भाषाओं में बात करने की सुविधा भी दी है। याहू मैसेंजर से अब आप हिंदी, चाइनीज, फ्रेंच, जर्मन, इन्डोनेशियाई और स्पेनिश भाषा में चैट कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने मैसेंजर में यह नया बदलाव फिलहाल एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए ही दिया है।

सेंड-अनसेंड फीचर है खास
याहू ने अपने मैसेंजर में दिए गए नए updates के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यूजर्स की डिमांड के मुताबिक ही इसमें फीचर्स जोड़े गए हैं। याहू मैसेंजर के इस नए अपडेट में सेंड-अनसेंड फीचर दिया गया है जिससे यूजर किसी भी फोटो, मैसेज और एनिमेटेट जीआईएफ फाइल को तेजी से सैंड करने समेत उसे अनसेंड भी कर सकता है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब याहू मैसेंजर किसी गैर-अंग्रेजी फॉन्ट को अपने एप में इस्तेमाल कर रहा है।


ऑटोमेटिक सिंक्रोनाइज होगा कंटेंट
याहू मैसेंजर के इन नए फीचर्स में दूसरा मुख्य फीचर ऑटोमेटिक सिंक्रोनाइज है। इसके तहत मैसेंजर कांटेक्ट को यूजर के आटोमैटिक सिंक्रोनाइज कर देता है। इसकी वजह से यूजर को सर्च करने में आसानी होगी, इस फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर को मैसेंजर एप के कांटेक्ट एक्सेस को इनेबल करना होगा।

17 साल में हुए कई बदलाव
याहू मैसेंजर को अंग्रेजी के बाद चीनी, फ्रेंच, जर्मन, इन्डोनेशियाई और स्पेनिश भाषाओं समेत अब हिंदी के लिए भी कॉम्पेटिबल कर दिया गया है। इसे 17 साल पहले जारी किया गया था और तकनीक के बदलते दौर में इसमें लगातार अपडेट्स किए जाते रहे हैं ताकी यूजर्स को अच्छी सर्विस के साथ-साथ एक्सपीरियंस मुहैया कराया जा सके।

ये भी पढ़ें

image