याहू का मैंसेजर अपडेट इतना एडवांस और फीचर्स रिच है कि याहू फ्री मेल सर्विस को रिप्लेस कर देगा। याहू मैसेंजर को 17 साल पहले लॉन्च किया गया था। नए मैसेंजर में याहू फ्लिकर, ट्रंबलर और जोबनी के कुछ फीचर्स दिए गए हैं। इस मैसेंजर के जरिए आप हाई रिजोल्यूशन इमेज शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा एनिमेटेड जीआईएफ इमेजेज भी सेंड कर सकते हैं।