15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपडेट हुआ याहू मैसेंजर, गलती से सेंड हुए मैसेज को ले आएगा वापस

याहू मैसेंजर में अब ऐसा फीचर दिया गया है जिससे गलती से सेंड हुए मैसेज को आप वापस ला सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 04, 2015

Yahoo messenger

Yahoo messenger

नई दिल्ली। व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, स्नैपचैट तथा आईमैसेंजर के बाद अब नया मैसेंजर आया है जिससे आप दोस्तों से चैटिंग के साथ ही जरूरी फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह याहू के मैसेंजर का नया वर्जन है जिसमें कई सारे शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। याहू मैसेंजर का अपडेटेड वर्जन पहले से काफी स्मूदली वर्क करेगा। यह मैसेंजर एप अंग्रेजी में हैं जो उन सभी टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं।

याहू का मैंसेजर अपडेट इतना एडवांस और फीचर्स रिच है कि याहू फ्री मेल सर्विस को रिप्लेस कर देगा। याहू मैसेंजर को 17 साल पहले लॉन्च किया गया था। नए मैसेंजर में याहू फ्लिकर, ट्रंबलर और जोबनी के कुछ फीचर्स दिए गए हैं। इस मैसेंजर के जरिए आप हाई रिजोल्यूशन इमेज शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा एनिमेटेड जीआईएफ इमेजेज भी सेंड कर सकते हैं।

नए याहू मैसेंजर का सबसे खास बात फीचर इसमें दिया गया अनसेंड और म्यूट फीचर है। अनसेंड फीचर जीमेल के उस Undo-Send फीचर की तरह जिसमें सेंड किए जा चुके मैसेज को वापस अनसेंड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image