scriptYouTube Is Going To Trial New Gaming Platform Called 'Playable' | Youtube करने जा रहा धमाल, अब आने वाला है ये New Feature | Patrika News

Youtube करने जा रहा धमाल, अब आने वाला है ये New Feature

locationजयपुरPublished: Jun 26, 2023 03:10:37 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

Youtube Playable Feature: स्टैडिया के बाद अब गूगल एक बार फिर से गेमिंग श्रेणी में अपना भाग्य अजमाने जा रहा है। यूट्यूब ‘प्लेएबल्स’ नाम से एक नए गेमिंग प्लेटफाॅर्म का ट्रायल करने जा रहा है। जिसका उद्देश्य अपने प्लेटफाॅर्म पर ऑनलाइन गेम प्रस्तुत करना है।

youtube

जयपुर। Youtube Playable Feature: स्टैडिया के बाद अब गूगल एक बार फिर से गेमिंग श्रेणी में अपना भाग्य अजमाने जा रहा है। यूट्यूब ‘प्लेएबल्स’ नाम से एक नए गेमिंग प्लेटफाॅर्म का ट्रायल करने जा रहा है। जिसका उद्देश्य अपने प्लेटफाॅर्म पर ऑनलाइन गेम प्रस्तुत करना है। गूगल के कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा गया था जिसमें उन्हें इस ट्रायल के चरण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.