नई दिल्ली: Youtube ने अपने म्यूजिक और प्रीमियम सर्विस के लिए एक प्लान पेश किया है जिसका नाम स्टूडेंट प्लान दिया गया है। अगर Youtube Music की बात करें तो स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 99 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन स्टूडेंट प्लान सिर्फ 59 रुपए का रीचार्ज कराना होगा। वहीं Youtube Premium स्टूडेंट प्लान के लिए 79 रुपए का रीचार्ज कराना होगा और स्टैंडर्ड प्लान के लिए 129 रुपए खर्च करने होंगे। बता दें कि इस प्लान को स्टूडेंट के लिए पेश किया गया है।