
Zomato, Swiggy get notice from Google for violating Play Store guidelines
नई दिल्ली:आपको घर बैठे खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) को गूगल (Google) ने एक नोटिस भेजा है। गूगल का कहना है कि दोनों कंपनी ने प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही गूगल ने दोनों कंपनियों के अपने ऐप में एक नया फीचर जोड़ने के लिए भी कहा है।
गूगल की तरफ से नोटिस मिलने के बाद कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि हां गूगल ने हमें नोटिस भेजा है लेकिन ये पूरी तरह से अनुचित नोटिस है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि ये नोटिस एक दम अन्यायपूर्ण है लेकिन हम क्या कर सकते हैं। हम एक छोटी कंपनी हैं और गूगल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हमने अपनी कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी ने ये भी कहा है कि गूगल ने जो जोमैटो प्रीमियर लीग’ के फीचर को बदलने के लिए कहा और हम इसपर काम कर रहे हैं।
वहीं इस नोटिस पर स्विगी की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणीकी गई है। हालांकि कंपनी ने वो कर दिया है जिसके लिए उसे गूगल ने नोटिस भेजा था।
बता दें लगभग हर कंपनियां IPL से पैसा कमाने के ताक में हैं, ऐसे में ग्राहकों को लुभाने और बिक्री बढ़ाने के लिए वे अपनी एप में खेल फीचर जोड़ रही हैं।
अभी हाल ही में गूगल ने पेटीएम को प्ले स्टोर से ये कहते हुए हटा दिया था कि कंपनी खेल के सट्टे से जुड़ी गतिविधियों की नीति के उल्लंघन किया है। हालांकि कुछ देर बाद ही उसे दोबारा प्ले स्टोर पर डाल दिया गया था।
Published on:
01 Oct 2020 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
