scriptऑफलाइन स्टोर्स पर Samsung Galaxy A50s और Galaxy A70s पर 3000 रुपये का डिस्काउंट | 3000 Discount offer on Samsung Galaxy A50s Samsung Galaxy A70s | Patrika News
मोबाइल

ऑफलाइन स्टोर्स पर Samsung Galaxy A50s और Galaxy A70s पर 3000 रुपये का डिस्काउंट

Samsung Galaxy A50s और Galaxy A70s की कीमत में कटौती
ऑफलाइन स्टोर्स पर डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध
फोन में Samsung Exynos 9610 चिपसेट इस्तेमाल

नई दिल्लीDec 14, 2019 / 04:00 pm

Pratima Tripathi

3000 Discount offer on Samsung Galaxy A50s Samsung Galaxy A70s

Samsung Galaxy A50s

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A50s और Galaxy A70s पर ऑफलाइन स्टोर्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद Galaxy A50s के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज को 19,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। दोनों फोन वाइट, ब्लैक और वॉयलेट कलर ऑप्शन के साथ आता है। वहीं Samsung Galaxy A70s के 6GB रैम वेरिएंट को 28,999 रुपये की जगह 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है और 8GB रैम वेरिएंट की बिक्री 27,999 रुपये में हो रही है। फोन प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश वाइट कलर ऑप्शन में आता है

Samsung Galaxy A50s स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन Galaxy A50s में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है और इसमें AMOLED Infinity U पैनल मौजूद है। इस फोन में Samsung का Exynos 9610 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन Android Pie पर काम करता है। पावर के लिए हैंडसेट में 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy A70s स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) है और इसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन डुलल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर रन करता है। जरुरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Samsung Galaxy A70s में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / ऑफलाइन स्टोर्स पर Samsung Galaxy A50s और Galaxy A70s पर 3000 रुपये का डिस्काउंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो