18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smartphone लेने का मन बना रहे हैं तो इस महीने लॉन्च हुए इन 5 दमदार फोन पर डालें नजर

इस हफ्ते लॉन्च किए गए कुछ फोन की जानकारी देते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है और उसकी कीमत क्या है।

2 min read
Google source verification
oneplus

नई दिल्ली: हर दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन कौन सा फोन सबसे बेहतर है यह कह पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो चलिए इस हफ्ते लॉन्च किए गए कुछ फोन की जानकारी देते हैं कि कौन सा फोन किस रेंज में हैं और उनके फीचर्स क्या हैं।

सबसे पहले बात करेंगे OnePlus 6 की तो इसे दो वेरिएंट 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 35,800 रुपए है, जबकि 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 39,200 रुपए और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,600 रुपए रखी गई है। इसमें 6.28 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है और फोटोग्राफी के लिए 16+20 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जबकि 16 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia X6में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 13,800 रुपए है और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,000 रुपए है। वहीं 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 18,100 रुपए रखी गई है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 16MP सेंसर और 5MP मोनोक्रोम सेंसर का कैमरा दिया गया हैं। वहीं सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3060 एमएएच की बैटरी है।

Honor 10 में 5.84-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले है। भारत में इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 32,999 रुपए रखी गई है। फोटो के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा मौजूद है,जिसमें 24 मेगापिक्सल का एक कैमरा और 16 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Redmi S2 को चीन में लॉन्च किया गया है भारत में सात जून को पेश किया जाएगा। इसमें 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 स्टोरेज शामिल हैं। इसके स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। वही 3 जीबी रैम की कीमत 10,600 रुपए रखी गई है और 4 जीबी रैम की कीमत 13,700 रुपए है। इसमें 5.99 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है।फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3080 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोन का वजन 170 ग्राम है।

Oppo Realme 1की अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल की जाएगी। इसमें 6-इंच IPS LCD डिसप्ले फुल Full HD+ डिस्प्ले है। Realme 1 के 3GB RAM/ 32GB वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए, 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपए और 6GB RAM/ 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 13,990 रुपए रखी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन डायमंड ब्लैक, ग्रे और रेड कलर में हैं। पावर के लिए 3,410mAh की बैटरी है। फोन का वजन 158 ग्राम है।