scriptOppo ने लॉन्च किया Realme 1, यहां होगी एक्सक्लूसिव सेल जानिए कीमत | Oppo Realme 1 launch today in India | Patrika News

Oppo ने लॉन्च किया Realme 1, यहां होगी एक्सक्लूसिव सेल जानिए कीमत

locationनई दिल्लीPublished: May 15, 2018 02:14:22 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Oppo Realme 1 को आज गुरुग्राम में लॉन्च किया गया। इसकी अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल की जाएगी।

oppo
नई दिल्ली: Oppo Realme 1 को आज गुरुग्राम में लॉन्च किया गया। इसकी अमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल की जाएगी। लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया था। इसमें 6-इंच IPS LCD डिसप्ले फुल Full HD+ रिजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल और 18:9 एस्पेक्ट रेशयो के साथ पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें

Honor 10 आज होगा लॉन्च, 128GB स्टोरेज के साथ मिल रहे ये बेहतरीन फीचर

Realme 1 की भारत में कीमत नौ हजार रुपए से भी कम रखी गई है। इसके 3GB RAM/ 32GB वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए, 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपए और 6GB RAM/ 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 13,990 रुपए रखी गई है।
Realme 1 एक ड्यूल-सिम स्मार्टफोन हाईब्रिड सिम स्लॉट और एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन को डायमंड ब्लैक, ग्रे और रेड कलर में पेश किया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,410mAh की बैटरी दी गई है।फोन का वजन 158 ग्राम है।
Realme 1 पर ऑफर भी मिल रहा है। अगर एसबीआई कार्ड का फोन खरीदने के दौरान इस्तेमाल करते हैं तो 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वहीं Jio यूजर्स को 4,850 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।Realme 1 के 6GB RAM/ 128GB वेरिएंट की सेल 25 मई दोपहर 12 बजे होगी, जबकि 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज और 3GB RAM/ 32GB स्टोरेज की सेल एक महीने बाद होगी।
यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड से चैटिंग करते वक्त अब कोई नहीं करेगा परेशान, बस करना होगा ये छोटा सा काम

गौरतलब है कि पिछले महीने एक मई को Amazon India ने Oppo के साथ साझेदारी करके अपने नए स्मार्टफोन ब्रांड Realme का ऐलान किया था। इस ब्रांड का यह पहला स्मार्टफोन है।कंपनी का कहना है कि इसे स्मार्टफोन को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह दमदार और स्टाइलिश होगा। कंपनी का दावा है कि देशभर में इस स्मार्टफोन के 500 से ज्यादा रियलमी सर्विस सेंटर्स बनाए जाएंगे, जहां 1 घंटे में गारंटीड सर्विस दी जाएगी।वहीं माना जा रहा है कि Realme 1 को कम कीमत में पेश किया जाएगा।ऐसे में इसकी सीधी टक्कर रेडमी के फोन से देखने को मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो