scriptस्वतंत्रता दिवस के मौके पर BSNL ने बेहद सस्ता प्लान किया लॉन्च, जानें बेनिफिट्स | 74th Independence Day, Bsnl Launch At Rs 147 Prepaid Plan | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर BSNL ने बेहद सस्ता प्लान किया लॉन्च, जानें बेनिफिट्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 04, 2020 02:37:01 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

BSNL 147 रुपये वाला नया प्लान लॉन्च
10 जीबी डेटा व अनलिमिटेड कॉल्स का मिलेगा लाभ
1,999 वाले प्लान में मिलेगी 74 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी bsnl ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया है। BSNL का नया 147 रुपये वाला प्लान अनलिमिटिड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल के साथ आता है। इसमें हर दिन FUP लिमिटड 250 मिनट है। कंपनी MTNL नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इस प्लान में 10GB डाटा के अलावा यूजर्स को इसमें फ्री BSNL ट्यून्स की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।

इसके अलावा BSNL ने अपने 247 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया है। इसके तहत इस प्लान को 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच रिचार्ज करवाने पर यूजर्स को 74 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। बता दें कि 1,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसमें 3GB डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। ग्राहकों को लुभाने के लिए इस चुनिंदा प्लान के साथ Eros Now सब्सक्रिप्शन को जोड़ा गया है। वहीं BSNL ने 551, 447, 249 और 78 रुपए के प्रीपेड रीचार्ज प्लान को बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि BSNL ने हाल ही में 600 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव करते हुए इसकी वैधता को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले इस प्लान को 27 जुलाई तक के लिए पेश किया गया था, लेकिन अब इसका फायदा ग्राहक 27 अक्टूबर तक उठा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 300 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

6 अगस्त को OnePlus Nord की Amazon पर पहली सेल, जानें फीचर्स व कीमत

इस बदलाव की जानकारी BSNL Bharat Fiber की वेबसाइट से मिली है। ध्यान रहे कि इस प्लान के तहत यूज़र्स को 40Mbps की स्पीड में डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस लोकल और एसटीडी कॉल सपोर्ट मिलेगा, लेकिन 300 जीबी डेटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड घटकर 40Mbps से 2Mbps की हो जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो