
Airtel Best Plans
नई दिल्ली: Airtel, Vodafone-Idea और Reliance Jio ने हाल ही में नए -एए प्लान लॉन्च किए है, जहां एयरटेल और आइडिया-वोडाफोन प्लान्स में अपने यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग व डेटा का लाभ मिल रहा है, तो वहीं रिलायंस जियो अपने यूजर्स को दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP मिनट्स दे रहा है। चलिए आज एयरटेल यूजर को बताते हैं कि आखिर में कंपनी के वो तीन कौन-कौन से प्लान है जिसमें दूसरे नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और हर दिन 2GB डाटा का भी लाभ मिलेगा।
Airtel का 219 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा पैक में प्रतिदिन 100 एसएमएस, फ्री हेल्लो ट्यून्स, विंक म्यूजिक और एस्ट्रीम ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान में सभी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Airtel का 399 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा पैक में प्रतिदिन 100 एसएमएस, फ्री हेल्लो ट्यून्स, विंक म्यूजिक और एस्ट्रीम ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान में सभी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है।
444 रुपये का प्लान
कंपनी अपने इस पैक में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा दे रही है यानी इस प्लान में कुल 112 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा पैक में प्रतिदिन 90 एसएमएस, फ्री हेल्लो ट्यून्स, विंक म्यूजिक और एस्ट्रीम ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इस प्लान में सभी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा।
Published on:
16 Dec 2019 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
