
Airtel Celkon 4g smartphone
रिलायंस जिओ 4जी मोबाइल फोन मार्केट में टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने अपना नया और बेहद सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे मोबाइल फोन निर्माता सेलकॉन के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए सेलकॉन स्मार्ट 4G मॉडल नेम से लॉन्च किया है। इस एयरटेल 4G स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 1,349 रुपए रखी गई है। सेलकॉन ने अपने एक बयान में कहा है कि यह भागीदारी एयरटेल के 'मेरा पहला स्मार्टफोन' कैम्पेन का हिस्सा है। इस कैंम्पेन के तहत एयरटेल ने सेलकॉन के साथ मिलकर एक फीचर फोन की कीमत में 4जी स्मार्टफोन जारी करने का निर्णय लिया है। ऐसे में इस कीमत के साथ एयरटेल का यह 4जी स्मार्टफोन जिओ फोन फीचर फोन से काफी ज्यादा फीचर्स और सुविधाओं वाला है।
ये है असली कीमत
सेलकॉन स्मार्ट 4G की मार्केट प्राइस 3,500 रुपए है लेकिन एयरटेल के साथ मिलकर इसे मात्र 1349 रुपए में उतारा गया है। इसमें 4 इंच का टचस्क्रीन, ड्यूल सिम स्लाट और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स है। यह 4G स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है जिसमें गूगल प्ले स्टोर की सारी सेवाएं मौजूद है। इसमें यूट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप आदि डाउनलोड कर यूज कर सकते हैं।
प्रीलोडेड एप्स
सेलकॉन स्मार्ट 4G स्मार्टफोन में माय एयरटेल एप, विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी एप प्रीलोडेड है। एयरटेल ने इस स्मार्टफोन को 169 रुपए के मासिक रिचार्ज पैक के साथ लॉन्च किया है, जिसके तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा दिए जा रहे हैं। भारती एयरटेल के निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) और मुख्य विपणन अधिकारी राज पुदीपेड्डी ने इस बारे में कहा है कि 4जी स्मार्टफोन आॅप्शन को मार्केट में लाने और कम लागत वाले स्मार्टफोन्स के एक खुले माहौल के निर्माण के लिए हमारे प्रयास में हम सेलकॉन के साथ भागीदारी करने पर खुश हैं।
इतना देना होगा डाउन पेमेंट
सेलकॉन स्मार्ट 4G स्मार्टफोन को लेने के लिए ग्राहक को पहले 2,849 रुपए डाउनपेमेंट के तौर पर देने होंगे। इसके बाद लगातार 36 महीनों तक हर महीने 169 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। 18 महीनों बाद ग्राहक को 500 रुपए का कैश रिफंड मिलेगा और 36 महीनों बाद 1,000 रुपए का कैश रिफंड मिलेगा। इस तरह से ग्राहक को 1,500 रुपए वापस मिल जाएंगे और इस फोन की प्रभावी कीमत मात्र 1349 रुपए ही रह जाएगी।
Updated on:
31 Oct 2017 01:06 pm
Published on:
31 Oct 2017 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
