
Airtel का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, 399 वाले प्लान पर मिल रहा 300 का डिस्काउंट
नई दिल्ली: Vodafon और Idea के हाथ मिलाते ही airtel ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर पेश करने लग गयी है। इस बार Airtel अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर लाया है, जिसके तहत यूजर्स को 300 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
दरअसल, Airtel अपने 399 रुपये वाले माईप्लान इंफीनिटी पोस्टपेड प्लान में 50 रुपये का मंथली डिस्काउंट दे रहा है,जिसका लाभ अलगे छह महीने तक उठा सकते हैं। यानी 300 रुपये का लाभ मिलेगा। वहीं यह प्लान हर महीने आपको मात्र 349 रुपये में मिलेगा।
एयरटेल के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 20GB डाटा मिलता था और अगर ये डाटा बच जाता है तो उसे अगले महीने शिफ्ट कर दिया जाता है, लेकिन अब कंपनी आपको 20GB एक्सट्रा डाटा दे रही है। यानी हर महीने 40 जीबी डाटा मिलेगा। बता दें कि एयरलेट का यह प्लान वोडाफोन के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान जैसा है। इस प्लान अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS भी दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में Airtel ने तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किया हैं। इन प्लान्स की कीमत 35, 65, और 95 रुपये है जिसका लाभ अभी सिर्फ पंजाब, तमिलनाडु और यूपी वेस्ट के यूजर्स ही ले सकते हैं। माना जा रहा है कि इन प्लान्स को जल्द ही अन्य शहरों में भई पेश किया जाएगा।कंपनी के इन तीनों प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, मुफ्त नेशनल रोमिंग, SMS और डाटा का फायदा मिलेगा। आपको बता दें Idea औरVodafone के मर्जर के बाद Airtel ने यह प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं इससे दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को अच्छी टक्कर मिल सकती है।
Published on:
10 Sept 2018 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
