18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Airtel ने 419 रुपये का धाकड़ प्लान किया पेश, 75 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉल व डेटा

Airtel ने अपने यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है, जिसका फायदा देशभर के ग्राहक उठा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
airtel

Airtel ने 419 रुपये का धाकड़ प्लान किया पेश, 75 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉल व डेटा

नई दिल्ली: Airtel ने अपने यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है, जिसका फायदा देशभर के ग्राहक उठा सकते हैं। इस नए प्लान की कीमत 419 रुपये है , जिसकी वैधता 75 दिनों की है। इसमें रोजाना 1.4 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और सौ मैसेज हर दिन मिलेंगा। बता दें कि इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फआयदा बिना FUP लिमिट के मिलेगा।

इस पैक की बात तो अगर आपके शहर में 4जी नेटवर्क नहीं है तो इस प्लान में आपको 3जी या फिर 2जी का लाभ मिलेगा। यानि नेटवर्क अपने आप 3जी या फिर 2जी पर आ जाएगा। बता दें कि Airtel के 5 प्रीपेड प्लान ऐसे है, जिसमें हर दिन 1.4 जीबी डेटा, अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (एफयूपी लिमिट के बिना) और हर दिन 100 मैसेज की सुविधा मिलती है। इन प्लान में 199 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाला प्लान शामिल है।

गौरतलब है कि Airtel ने 399 रुपये वाले प्लान को ऑफर के साथ एक बार फिर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को एक साल के लिए 999 रुपये वाला फ्री अमेजन प्राइम सबस्क्रिप्शन मिलेगा। साथ ही एक्सट्रा डाटा का भी लाभ मिलेगा। हालांकि यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही हैं। इसके अलावा इस प्लान में 40जीबी हाई स्पीड 3G व 4G डेटा मिलेगा। साथ ही कंपनी Airtel TV, Wynk Music के फ्री सब्स्क्रिप्शन,अनलिमिटेड कॉल और मैसेज का भी लाभ दे रहा है।

Amazon Prime Subcription का लाभ लेने के लिए यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान को लेना होगा। इसके लिए My Airtel या Airtel TV एेप को डाउनलोड करना होगा। यहां आपको Amazon Prime membership का पोस्टर दिखेगा। बता दें कि अगर आपके पास पहले से Amazon Prime membership है तो इसके खत्म होने का इंतजार करना होगा तभी इसका लाभ उठा सकते हैं।

गौरतलब है कि जियो के टेलीकॉम मार्केट में आ जाने के बाद अन्य कंपनियों ने भी बेहतरीन ऑफर देना शुरू कर दिया है ताकि उनके यूजर्स की संख्या कम न हो सके। बता दें कि जियो के 399 रुपये वाले प्लान में 100 फीसदी का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है जो जियो यूजर्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इसके अलावा Vodafone और BSNL भी कई बेहतरीन ऑफर दे रहे हैं। जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग भी मिल रहा है।