
JIO के बाद एयरटेल ने उठाया ये बड़ा कदम, पूरे देश में बंद कर दी यह सर्विस
नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में इस समय जंग छिड़ी हुई है। रिलायंस जियो बाजार में आने के बाद से अन्य कंपनियों के सामने अपने ग्राहक बचाए रखने की चुनौती बनाई है। यही कारण है कि रिलायंस जियो की तर्ज पर अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी अपने टैरिफ कम कर रही हैं। अब रिलायंस जियो ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके बाद देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी ने भी बड़ा कदम उठाते हुए यह सर्विस पूरे देश में बंद कर दी है। आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो के बाद एयरटेल ने कौन सी सर्विस बंद की है...
अब नहीं देख सकेंगे यह वीडियो
एयरटेल ने दूरसंचार विभाग के निर्देश पर अने नेटवर्क पर पॉर्न कंटेट वाली सभी साइट्स को बंद कर दिया है। इस कदम के बाद अब कोई भी एयरटेल उपभोक्ता अपने मोबाइल पर पॉर्न कंटेट या वीडियो नहीं देख सकता है। इससे पहले रिलायंस जियो ने दूरसंचार विभाग के निर्देश पर अपने नेटवर्क पर पॉर्न कंटेट दिखाने पर रोक लगा दी थी।
जियो-एयरटेल ने इसलिए उठाया इतना बड़ा कदम
हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार को 827 पॉर्न वेबसाइट को बंद करने का आदेश दिया था। साथ ही कोर्ट ने आदेश का पालन नहीं करने पर टेलीकॉम कंपनियों के लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी भी दी थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुछ दिन पहले ही डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने नेटवर्क पर पॉर्न वेबसाइट्स को बंद करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट और डीओटी के आदेश के बाद रिलायंस जियो ने सबसे पहले इन 827 पॉर्न वेबसाइट्स को बंद कर दिया है।
Updated on:
03 Nov 2018 08:35 am
Published on:
02 Nov 2018 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
