script28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 23 रुपये का सबसे सस्ता प्लान किया पेश, उठाएं कॉलिंग का मजा | Airtel launched Smart Recharge at Rs. 23 | Patrika News
गैजेट

28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 23 रुपये का सबसे सस्ता प्लान किया पेश, उठाएं कॉलिंग का मजा

Airtel ने 23 रुपये वाला प्लान पेश किया है,जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसे खास करके प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है।

नई दिल्लीDec 03, 2018 / 06:21 pm

Pratima Tripathi

airtel

28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 23 रुपये का सबसे सस्ता प्लान किया पेश, उठाएं कॉलिंग का मजा

नई दिल्ली: airtel ने 23 रुपये वाला प्लान पेश किया है,जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसे खास करके प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। हालांकि इसमें यूजर्स को कोई डेटा नहीं मिलेगा और न ही अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। लेकिन इस प्लान में ग्राहकों से Airtel लोकल एवं एसटीडी वॉयस कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लेगी। इसके अलावा लोकर मैसेज के लिए 1 रुपये और नेशनल मैसेज के लिए 1.5 रुपये चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें

चुनिंदा लोग ही उठा सकेंगे Huawei mate 20 Pro की सेल का मजा, क्या आप हैं शामिल

बता दे कि यह स्मार्ट रिचार्ज है, जबकि पहली इसकी कीमत 23 रुपये नहीं बल्कि 25 रुपये से शुरू होता था। इसे पैक को यूजर्स Airtel.in या MyAirtel app से रिचार्ज करा सकते हैं। इसके अलावा इस कड़ी में 34 रुपये, 64 रुपये, 94 रुपये, 144 रुपये और 244 रुपये वाला प्लान भी शामिल हैं। सबसे पहले बात करते हैं Airtel के 34 रुपये वाले प्लान की तो इसमें ग्राहकों को 100MB डेटा और 25.66 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
यह भी पढ़ें

खरीदने से पहले जान लें Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus में अंतर, 7 दिसंबर को पहली सेल

Airtel के 64 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें ग्राहकों को 200MB डेटा और 54 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। वहीं 94 रुपये का स्मार्ट रीचार्ज में ग्राहकों को 500 एमबी का डेटा और 94 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके अवाला Airtel के 144 रुपये प्लान की वैधता 42 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को 144 रुपये का टॉकटाइम और 1 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा। Airtel के 244 रुपये वाले स्मार्ट रीचार्ज पर ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी और 244 रुपये का फुल टॉकटाइम मिलेगा। इसकी वैधता 84 दिनों की है। बता दें कि इसमें लोकल कॉलिंग पर 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लगेगा। गौरतलब है कि जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल नए-नए प्लान पेश कर रही है।

Home / Gadgets / 28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 23 रुपये का सबसे सस्ता प्लान किया पेश, उठाएं कॉलिंग का मजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो