24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरटेल ने फिर पेश किया 649 का प्लान, 50GB डेटा के साथ मिल रही अनलिमिटेड कॉलिंग

एयरटेल के इस नए 649 रुपए वाले प्लान में पहले की तुलना में 65 फीसदी अधिक डेटा दिया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 06, 2018

Airtel

भारतीय टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एकबार फिर से अपना पुराना वाला प्लान लॉन्च कर दिया है। एयरटेल ने अपने 649 रुपए वाले प्लान को एकबार फिर से पेश किया है, लेकिन इसमें डेटा अधिक दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको पहले से 65 फीसदी अधिक डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस प्लान को पहले बंद कर दिया था, लेकिन इसे बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड प्लान बताकर कंपनी ने इसे एक बार फिर से लॉन्च किया है।

एयरटेल का नया प्लान एयरटेल ने पहले बंद हो चुके अपने प्लान को एक बार फिर से लॉन्च किया है। एयरटेल ने 649 के प्लान को एक बार फिर से लॉन्च किया है। इस प्लान नें यूजर को पहले से ज्यादा डेटा मिल रहा है। दोबारा आए इस प्लान में यूजर्स को 50जीबी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है।

Paytm का खास आॅफर, सैमसंग और आईफोन्स पर मिल रहा 10000 रुपए का कैशबैक


एयरटेल के इस 649 रुपए वााले प्लान में यूजर्स को 50GB डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और बिना किसी एफयूपी लिमिट के आउटगोइंग रोमिंग फ्री आॅफर दिया जा रहा है। इस प्लान में रोलओवर की सुविधा भी है जिसका मतलब यह है की बचा हुआ डेटा अगले महीने के डेटा में जोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को फ्री एडऑन की सुविधा दी गईहै। इस प्लान में यूजर्स को 1 साल के लिए अमेजन सब्सक्रिप्शन के साथ विंक टीवी की सब्सक्रिप्शन भी फ्री दी जा रही है।

दरअसल एयरटेल ने पहले से ज्यादा डेटा के साथ अपने इस प्लान को जिओ और आइडिया के प्लान से टक्कर लेने के लिए उतारा है। रिलायंस जिओ के 509 रुपए के प्लान और आइडिया के 799 रुपए के प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने इस 649 प्लान को फिर से जारी किया है जो यूजर्स के लिए काफी फायदे वाला है।