25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 वैश्विक कंपनियों को पछाड़ते हुए स्टार इंडिया ने 6138.10 रुपये में खरीदे BCCI के मीडिया राइट्स

स्टार इंडिया कंपनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मीडिया राइट्स खरीद लिए है। कंपनी 2023 तक भारतीय मैचों का प्रसारण करेगी।

2 min read
Google source verification
bcci

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के मुकाबलों के मीडिया राइट्स स्टार इंडिया को दे दिया है। दो दिन से जारी बोली में स्टार इंडिया ने 6138.10 करोड़ रुपये की बोली लगा कर यह अधिकार हासिल किया। इस बोली के साथ ही स्टार इंडिया ने 2018 से लेकर 2023 तक भारतीय क्रिेकेट टीम के मुकाबलों का मीडिया राइट्स हासिल कर लिया है। इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के आला अधिकारी अनिरुद्ध चौधरी ने की है। चौधरी ने ट्वीट करते हुए स्टार इंडिया को बधाई दी।

कई कंपनियां थी होड़ में -
बीसीसीआई की मीडिया राइट्स लेने के जारी ई-नीलामी में कई वैश्विक कंपनिया लगी थी। स्टार इंडिया के अलावा पांच और वैश्विक कंपनियां होड़ में थीं, जिसमें सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया, फेसबुक, गूगल, रिलायंस जियो और यप टीवी शामिल रहे। अंतिम दौर में इन छह कंपनियों में से तीन कंपनियों (स्टार इंडिया, रिलायंस और सोनी) में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अंत में स्टार इंडिया ने इसे हासिल कर लिया।

आईपीएल से मामूली बढ़त मिली-
जैसा कि पहले से यह अंदेशा जाहिर किया जा रहा था कि आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम के अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के मीडिया राइट्स में ज्यादा का अंतर नहीं होगा, लगभग वैसा ही हुआ। बता दें कि बीसीसीआई ने स्टार इंडिया को आईपीएल के हर मैच के लिए 54.50 करोड़ रुपये के हिसाब से अपने मीडिया राइट्स बेचे थे। जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के मुकाबलों के लिए जो बोली लगी है उसके मुताबिक प्रति मैच 60.1 करोड़ रुपये मिला है। ऐसे में दोनों के बीच का फासला काफी कम ही रह गया है।

102 मैचों का प्रसारण करेगा -
मीडिया राइट्स मिलने के बाद स्टार इंडिया भारत में 102 इंटरनेशनल मैचों का प्रसारण करेगा। इन अधिकारों में भारतीय पुरुषों के घरेलू और महिला अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल हैं। भारत में 15 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2023 तक बीसीसीआई द्वारा इंटरनेशनल मैचों के वैश्विक टैलीविजन और डिजिटल अधिकार शामिल हैं।