25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियो के IPL पैक के साथ लीजिए LIVE मैच का मजा, 251 रुपए में मिल रहा 102 जीबी डाटा

रिलायंस जियो ने आईपीएल के 11वें सीजन के लिए खास डाटा पैक लॉन्च किया है।

2 min read
Google source verification
reliance jio

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है। इसका लाभ लेने के लिए कंपनियों ने भी कमर कस ली है। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी आईपीएल के लिए विशेष तैयारी की है। क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल मैचों का ऑनलाइन लुत्फ उठाने के लिए खास पेशकश की है। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए 251 रुपए में 102 जीबी डाटा का खास आईपीएल पैक लॉन्च किया है। इस पैक की वैधता 51 दिनों की है। आईपीएल के मैच भी 51 दिनों तक चलेंगे। इस पैक में जियो ग्राहकों को 2.45 रुपए में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा दे रहा है। माना जा रहा है कि जियो के इस ऑफर के बाद टेलीकॉम सेक्टर में प्राइस वॉर छिड़ सकता है।

लाइव मैच का आनंद लेंगे जियो यूजर

जियो की ओर से जारी बयान के अनुसार इस क्रिकेट सीजन एप के माध्यम से जियो यूजर लाइव मैच का मजा ले सकते हैं। जियो के बयान के अनुसार सात अप्रैल को होने वाले आईपीएल के पहले शो का सीधा प्रसारण होगा। यह जियो प्राइम मेंबर्स के अलावा सभी यूजरों के लिए फ्री होगा।

लाइव मोबाइल गेम और क्रिकेट कॉमेडी शो भी पेश

रिलायंस जियो ने क्रिकेट सीजन में लाइव मोबाइल गेम और क्रिकेट कॉमेडी शो भी पेश किए हैं। क्रिकेट प्रेमी इन दोनों शो का मजा जियो के साथ अन्य स्मार्टफोन पर भी ले सकते हैं। जियो के लाइव मोबाइल गेम जियो क्रिकेट प्ले लॉग में 7 हफ्ते में 11 भाषाओं में कुल 60 मैच खेले जाएंगे। जियो के अनुसार ऑनलाइन गेम के विजेता को मुंबई में मकान, 25 कारें व करोड़ों का नगद इनाम मिलेगा। जियो का कॉमेडी शो धन धना धन लाइव 7 अप्रैल से शुरु होगा। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और समीर कोचर इस शो को होस्ट करेंगे। इस शो को माय जियो एप के अलावा नॉन जियो यूजर भी देख सकते हैं। जियो के अनुसार इस कॉमेडी शो में कई जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी।