20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयरटेल ने लॉन्च किया नया ब्रॉडबैंड प्लान, 300Mbps की मिलेगी स्पीड

एयरटेल का यह होम ब्रॉडबैंड प्लान है जिसमें इंटरनेट 300Mbps की स्पीड से दिया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 10, 2018

Airtel Broadband plan

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने सुपर फास्ट होम ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत की है। कंपनी ने इस प्लान को उन यूजर्स को टारगेट करके लॉन्च किया है जो हाई स्पीड इंटरनेट चाहते हैं। एयरटेल ने इसी के लिए इस प्लान को जारी किया है जिसकी कीमत 2199 रुपए है। एयरटेल का दावा है की इस प्लान के तहत ग्राहकों को 300Mbps तक की स्पीड दी जा रही है।


गौरतलब है कि यह प्लान फाइबर टू द होम (FTTH) पर आधारित है और इसके लिए कस्टमर्स को हर महीने बतौर रेंटल 2,199 रुपये देने होंगे। कंपनी के मुताबिक इस प्लान में 1200GB अल्ट्रा हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग भी दी जा ही है।


यह प्लान लेने पर एयरटेल के एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इनमें विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी एप शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक विंक म्यूजिक में 3 मिलियन से ज्यादा गाने हैं जबकि एयरटेल टीवी में 350 से ज्यादा लाइव चैनल्स हैं और इसमें 10 हजार से ज्यादा फिल्म और शोज हैं।


भारती एयरटेल होम्स के सीईओ जॉर्ज मैथेन ने इस बारे में कहा है की V Fiber होम ब्रॉडबैंड की सफलता को देखते हुए हम FTTH आधारित हाई स्पीड प्लान लॉन्च कर रहे हैं। उन लोगों के लिए जो हाई स्पीड डेटा चाहते हैं। उन्होंने कहा की FTTH का दायरा बढ़ाएंगे और अपने कस्टमर्स को होम ब्रॉडबैंड प्लान्स में अलग अलग प्राइस प्वॉइंट पर ज्यादा च्वाइस देंगे।


एयरटेल के मुताबिक डेटा रॉल ऑवर प्लान की भी शुरुआत की गई है जिसके तहत महीने भर मे तय डेटा यूज नहीं किया तो वो डेटा अगले महीने जुड़ डाएगा। इसके अलावा कंपनी myHome रिवॉर्ड के तहत यूजर्स को फ्री डेटा भी देने का दावा करती है। एयटेल फिलहाल होम ब्रॉडबैंड और फिक्स्ड लाइन सर्विस देश के 89 शहरों में देता हा और दावा है कि यह यह देश का दूसरे नंबर का फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर है।