1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio को धूल चटा देगा Airtel का ये प्लान, हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा

Reliance Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने 199 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को अपडेट किया है।

2 min read
Google source verification
airtel

Jio को धूल चटा देगा Airtel का ये प्लान, हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा

नई दिल्ली:Reliance Jio को टक्कर देने के लिए airtel ने 199 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को अपडेट किया है। इस प्लान में अब यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डाटा और 100 मैसेज का लाभ मिलेगा। साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। पहले इस प्लान में ग्राहकों को 1.4जीबी डाटा हर दिन मिलता था। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

Reliance Jio के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन हर दिन 2 जीबी डाटा,मैसेज और अनलिमिटेड लोकल व STD कॉल का लाभ मिलता है। इसकी भी वैधता 28 दिनों की है। अगर जियो से एयरटेल के इस प्लान की तुलना करें तो डेटा के मामले में जियो का प्लान काफी दमदार है।

इससे पहले Airtel ने 419 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैधता 75 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 1.4 जीबी डाटा का लाभ हर दिन मिलेगा। यानी यूजर्स को कुल 105 जीबी डाटा मिल रहा है। इसके अलावा यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही इस प्लान में रोजाना 100 की भी सुविधा मिल रही है। कंपनी का यह प्लान बिना किसी FUP लिमिट के साथ आता है।

गौरतलब है कि Airtel नए साल पर स्मार्टफोन का तोहफा उन ग्राहकों को देने जा रहा है जो अभी भी 2G या 3G सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी कीमत 2,000-2,500 रूपये रखी जाएगी,जिसे कैशबैक के साथ 1000 रुपये में खरीद सकती है। वही jio phone 2 की कीमत 2,999 रुपये है और यह 4G फीचर फोन है।

माना जा रहा है कि Airtel के इस कदम से उसके यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी और जियो को भी कड़ी टक्कर मिलेगी। बता दें कि Airtel ने पिछले साल ही 4G VoLTE सेवा शुरू की है और इस समय उसके 30 फीसदी से ज्यादा यूजर्स हैं। हालांकि 4G स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि बाजार में 4G VoLTE स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 2000 रुपये है।