
iPhone 12
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) को ध्यान में रखकर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने 17 जनवरी को बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days sale) की शुरुआत की थी, जो 22 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में सैमसंग, वीवो, ओप्पो और एप्पल के डिवाइस उपलब्ध हैं। लेकिन हमेशा की तरह सभी ग्राहकों की नजर आईफोन पर मिलने वाले ऑफर्स (iPhone offers) पर हैं। ऐसे में हम आपको यहां आईफोन 12 (iPhone 12) पर मिलने वाले शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको बहुत फायदा होगा और आप फोन को 50 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद पाएंगे।
iPhone 12 की कीमत :-
एप्पल का iPhone 12 का बेस वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
iPhone 12 पर मिलना वाले ऑफर :-
iPhone 12 की क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर ICICI बैंक की तरफ से 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। साथ ही Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं 5,901 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा 15,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 2,222 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिलेगी। अगर आपको बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर एक साथ मिलता है, तो आप आईफोन 12 को 64,999 रुपये की बजाय केवल 43,050 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे।
iPhone 12 के फीचर्स :-
आईफोन 12 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए A14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में जंबो बैटरी क साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
Published on:
21 Jan 2022 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
