16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एपल आईफोन पर मिल रहा है 21500 रूपए का बड़ा डिस्काउंट

एपल आईफोन 4एस अभी 9999 रूपए की कीमत में मिल रहा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 10, 2016

iphone 4s

iphone 4s

नई दिल्ली। आईफोन खरीदने का शौक रखने वालों के लिए यह शानदार मौका है। 14 अक्टूबर 2011 को लांच हुआ आईफोन 4एस 21500 रूपए के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। भारत में अभी यह फोन महज 9999 रूपए में मिल रहा है। 2014 तक यह फोन भारत में 31,500 रूपए में में बिक रहा था। हालांकि 2014 में ही कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।

21500 रूपए के डिस्काउंट के साथ आईफोन 4एस को ग्रीनडस्ट पर उपलब्ध कराया गया है। ग्रीनडस्ट के मुताबिक यह आईफोन वैसा ही है जैसे लोग कंपनी के आउटलेट्स से खरीदते हैं। कंपनी ने कस्टमर्स को भरोसा दिलाने के लिए कहा कि यहां बिकने वाले फोन अनयूज्ड होते हैं।


हालांकि इनकी सील टूटी हुई होती है क्योंकि वे फोन के सॉफ्टवेयर को सही करते हैं डिसमें कोई खराबी होती है। इसलिए वह कंपनी के सील्ड प्रोडक्ट जैसा है। इसके अलावा ग्रीनडस्ट लोगों को 6 महीने की वॉरंटी भी दे रही है।

फिलहाल बाजार में सबसे नया आईफोन 6एस और 6एस प्लस है और जल्द ही आईफोन भी लांच होने वाला है। ऐसे में 9999 रूपए का आईफोन 4एस अच्छी डील नहीं होगी। लेकिन अगर सस्ता आईफोन खरीदने का शौक है तो इस बारे में सोच सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image