एपल ने आईफोन 7 में फिजिकल होम बटन हटाकर फोर्स सेंसिटिव बटन पेश किया है। इसमें 4 कोर वाला ए10 फ्यूजन प्रोसेसर लगा है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं। दोनों फोन जेट ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड और सिल्वर रंग में उपलब्ध होंगे। ब्रिटेन और चीन में आईफोन के अपग्रेड प्रोग्राम लांच कर दिए गए हैं। इन्हें हर साल अपग्रेड किया जा सकेगा। वहीं, एपल वॉच सीरीज की कीमत भारत में 32 हजार 900 रुपए से शुरू होगी। वॉच का सेरामिक एडिशन एक लाख 10 हजार 900 रुपए में उपलब्ध होगा। वॉच पर दुनियाभर में धूम मचा रहा पोकेमोन गेम भी खेला जा सकेगा।