
भारतीयों को iPhone का ये सबसे सस्ता मॉडल नहीं देगी Apple, जानें क्या है कारण
नई दिल्ली: हाल में ही ख़बर आई थी कि एप्पल अपने आने वाले आईफोन को डुअल सिम के साथ पेश करेगा। एप्पल केे इस कदम से उन ग्राहकों सुविधा मिलती जो आईफोन तो इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन, डुअल सिम ना होने के कारण उन्हें एक और फोन साथ में रखना पड़ता है। अब डुअल सिम आईफोन का इंतजार कर रहे भारतीय ग्राहकों के लिए बुरी ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एप्पल अपना पहला डुअल सिम आईफोन चीन में पेश करेगा।
रिपोर्ट की माने तो एप्पल अपने सिर्फ एक ही मॉडल को डुअल सिम के साथ पेश करेगा। वहीं, इस आईफोन की कीमत लॉन्च होने वाले आईफोन्स से सबसे कम होगी। इस डुअल सिम आईफोन को केवल चीन में लॉन्च किया जाएेगा। देखा जाए तो भारत स्मार्टफोन्स के लिए सबसे बड़ा बाज़ार है, जहां डुअल सिम स्मार्टफोन्स ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। लेकिन, कंपनी अपना पहला डुअल सिम आईफोन भारत में लॉन्च नहीं करेगी बल्कि इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा।
एप्पल हर साल की तरह इस बार भी सितंबर में अपने तीन नए मॉडल्स को लॉन्च करेगा। इनमें iPhone X Plus, iPhone SE और iPhone X का सस्ता वेरिएंट शामिल है। इससे पहलेे आईफोन के डुअल सिम की रिपोर्ट में कहा गया था कि IOS 12 के बीटा में सेकेंड सिम ट्रे स्टेटस भी पाया गया है। अगर ये रिपोर्ट सही है तो मुमकिन है कि सितंबर में आईफोन के एक वेरिएंट में डुअल सिम सपोर्ट दिया जाए। हालांकि, कंपनी की तरफ से ऐसी कोई आधाकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
Published on:
05 Aug 2018 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
