29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार फीचर्स वाला दमदार फोन चाहिए तो इसें देखें

एसुस कंपनी के इस फोन में दिए गए हैं 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 18, 2015

Asus Zenfone ZE551ML

Asus Zenfone ZE551ML

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स
बनाने वाली ताईवानी कंपनी अपने अप्रैल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन जेनफोन 2 का नया
वेरियंट लेकर आई है। कंपनी द्वारा लाया गया यह इस फोन का सबसे जबरदस्त और पावरफुल
वर्जन है जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं।


यह भी देखें- लाजवाब है इस नए स्मार्टफोन का कैमरा

सबसे
पहले ताईवान में मिलेगा

सूत्रों के अनुसार इस फोन को Asus Zenfone2 ZE551ML नाम
से लाया गया है तथा फिलहाल ताईवान में ही उतारा जा रहा है। इस फोन की कीमत 24900
रूपए होगी। माना जा रहा है कि ताईवाइन के बाद इसें भारत में भी उतारा
जाएगा।


यह भी देखें- जिओनी के दो धांसू फोन आए, फीचर्स जानकर रह जाओगे हैरान

ये है खास बदलाव
जेडई551एमएल स्मार्टफोन में एसुस जेफोन 2 के पहले
वाले वेरियंट्स की तुलना में 4जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी दिए गए हैं। इसके अलावा
इसके अन्य फीचर्स जैसे कैमरा ओएस आदि पहले वाले मॉडल्स जैसे ही हैं। जेनफोन 2 के इस
टॉप एंड वेरियंट में 2.3 गीगाहर्त्ज 64 बिट इंटेल ऎटम प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होने
के कारण यह जेनफोन 5 से 7 गुना तेज गेमिंग परफॉमेंüस देने वाला है। यह 5.0 लॉलीपॉप
पर आधारित एसुस जेन यूजर इंटरफेस पर काम करता है। इसके अलावा इसमें ट्रेंड माइक्रो
सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image