आसुस जेनफोन गो 5.0 एलटीई स्मार्टफोन को 7999 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इस कीमत की तुलना में इसमें दिए फीचर्स काफी अधिक है। इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर क्वॉलकोम प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 16 इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।