1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asus ने उतारा शानदार फीचर्स वाला सस्ता 4G कैमरा स्मार्टफोन

Asus Zenfone Go 5.0 LTE नाम से आए इस फोन में दी गई 5 इंच की स्क्रीन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 05, 2016

Asus Zenfone Go 5.0 LTE

Asus Zenfone Go 5.0 LTE

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी आसुस ने 4जी नेटवर्क तकनीक के साथ कम कीमत में नया हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे आसुस जेनफोन गो एलटीई नाम से पेश किया है। यह पिछले साल लॉन्च Zenfone Go 5.0 LTE का नया वेरियंट है जिसमें 4जी तकनीक दी गई है।

कीमत में ज्यादा फीचर्स
आसुस जेनफोन गो 5.0 एलटीई स्मार्टफोन को 7999 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इस कीमत की तुलना में इसमें दिए फीचर्स काफी अधिक है। इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर क्वॉलकोम प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 16 इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।


बेहतर कैमरा स्मार्टफोन
आसुस जेनफोन गो एलटीई न सिर्फ 4जी स्मार्टफोन है बल्कि यह एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन भी है। कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल मैन कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया है। इसके अलावा इसमें 5 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।

पावरफुल बैटरी और आकर्षक कलर
आसुस ने अपने इस हैंडसेट में 2500 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी है जो लंबे समय तक का टॉक और स्टैंडबाय टाइम देती है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन को चारकोल ब्लैक तथा पर्ल व्हाइट इन दो आकर्षक कलर्स में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें

image