
Asus Zenfone Max M1 और ZenFone Lite L1 की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, यहां जानें नया दाम
नई दिल्ली:Asus के इन दो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। इनमें ZenFone Max M1 और ZenFone Lite L1 स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों ही बजट रेंज स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक इन दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkat ) से नई कीमत में खरीद सकते हैं।
ASUS Zenfone Max M1 और ZenFone Lite L1 की नई कीमत
भारत में हुई कटौती के बाद अब Asus ZenFone Max M1 को 6,999 में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, ZenFone Lite L1 को 6,999 रुपये की जगह 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर खरीदारी के दौरान ग्राहक एक्सिस ( Axis ) बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त 5% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक ईएमआई ऑप्शन से तहत भी स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकते हैं।
Asus Zenfone Max M1 स्पेसिफिकेशंस
Asus Zenfone Max M1 की स्क्रीन साइज 5.45 इंच फुल एचडी प्लस है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। हालांकि इस फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Asus ZenFone Lite L1
ASUS Zenfone Lite L1 में 5.45 इंच HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है और इसमें आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वॉलकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। Zenfone Lite L1 एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। इस हैंडसेट को 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ पेश कियाा गया है। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
19 Apr 2019 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
