
20 दिसंबर को 9,999 रुपये वाले Asus Zenfone Max M2 की पहली सेल
नई दिल्ली: Asus Zenfone Max M2 की पहली सेल 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस हैंडसेट को ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह Zenfone Max M1 का अपग्रेडिड वर्जन है। Asus Zenfone Max M2 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। वही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है।
Asus Zenfone Max M2 स्पेसिफिकेशंस
Zenfone Max M2 में 6.26इंच नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1520X720 पिक्सल्स का है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में Snapdragon 632 SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
Zenfone Max M2 के बैक में ड्यूल कैमरा दिया गया, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE with VoLTE, Bluetooth और GPS जैसे ऑप्शंस हैं।
इस हैंडसेट के साथ asus zenfone max pro m2 को भी 11 दिसंबर को लॉन्च किया गया है, जिसकी पहली सेल 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। इसकी कीमत 12999 रुपये, 14,999 रुपये और 16999 रुपये है।
Published on:
14 Dec 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
