12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए अवतार में लॉन्च हुआ Asus Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन, बैटरी है दमदार

इसके अलावा एक्सिस बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
asus

नए अवतार में लॉन्च हुआ Asus Zenfone Max Pro M1 स्मार्टफोन, बैटरी है दमदार

नई दिल्ली: ताइवान की कंपनी Asus ने Zenfone Max Pro M1 को अब नए ब्लू कलर वेरियंट में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह फोन ब्लैक और ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध था। बता दें कि आसुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 को इसी साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें: Homtom ने जबरदस्त ऑफर के साथ भारत में अपने तीन स्मार्टफोन किए लॉन्च, जानें कीमत

Asus ZenFone Max Pro M1 कीमत और लॉन्च ऑफर

असुस का ये स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। कीमत क्रमश: 10,999, 12,999 और 14,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI में इस फोन को खरीदने पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी व शानदार कैमरे की वजह से Realme 2 का दबदबा रहेगा कायम, Redmi की हो जाएगी छुट्टी

Asus Zenfone Max Pro M1 स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2160 पिक्सल) है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 GPU है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy J4 पहले से हुआ सस्ता, यहां जानें नई कीमत

Asus Zenfone Max Pro M1 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट के चार्जर के साथ आता है।