
17 अक्टूबर को Asus ZenFone Max Pro M2 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स
नई दिल्ली:asus zenfone max pro m2 को 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा। यह हैंडसेट इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए Asus ZenFone Max Pro M1 का अपग्रेड वर्जन है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम और मिड रेंज में पेश किया जाएगा। साथ ही फोन के ऊपरी हिस्से में नॉच दिया जाएगा। फोन में डिस्प्ले के साथ आस्पेक्ट रेशियो 18:9 दिया जाएगा। ZenFone Max Pro M2 में दो रियर कैमरे और फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया जाएगा।
गौरतलब है कि Asus ZenFone Max Pro M1 के लॉन्च होने के बाद Realme 2 Pro और Poco F1 को मिड रेंड में लॉन्च किया गया था। यही वजह है कि कंपनी एक बार फिर Asus ZenFone Max Pro M2 लॉन्च करने जा रही है, जो लोगों के लिए बजट फोन होगा।
बता दें कि Asus ZenFone Max Pro M1 को तीन रैम वेरिएंट में उतारा गया था, जिसमें 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट शामिल है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है और 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है।
यह भी पढ़ें- Vivo Diwali Carnival Sale आज से शुरू, smartphone पर मिल रहा 50% का डिस्काउंट
Asus ZenFone Max Pro M1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 2टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
Published on:
15 Oct 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
