20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ओपन सेल में खरीदें Asus Zenfone Max Pro M2, जानिए ऑफर्स

आसुस के नए स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M2 को अब खरीदने के लिए इंतजार करने के जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी ने इसे ओपन सेल में लगा दिया है।

2 min read
Google source verification
asus

अब ओपन सेल में खरीदें Asus Zenfone Max Pro M2, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: आसुस के नए स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M2 को अब खरीदने के लिए इंतजार करने के जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी ने इसे ओपन सेल में लगा दिया है। ग्राहक फोन को Flipkart से ओपन सेल में खरीद सकते हैं, जहां फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। इसकी कीमत 12,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें- Jio का डबल धमाका, Jio Phone के साथ 6 महीने तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग

asus zenfone max pro m2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस हैंडसेट में भी 6.26 इंच नॉच डिस्प्ले दिया गया है जो Full HD+ display है और इसका रिजॉल्यूशन 2280×1080 pixels का है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Zenfone Max Pro M2 में स्नैपड्रैगन 660 octa-core SoC का यूज किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Zenfone Max Pro M2 के बैक में ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ है।

यह भी पढ़ें- इन लोगों को आज FREE में मिलेगा Jio सिम, 99 रुपये में अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग

पावर के लिए Zenfone Max Pro M2 में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE with VoLTE, Bluetooth और GPS जैसे ऑप्शंस हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स आता है।

यह भी पढ़ें- वोडाफोन VS बीएसएनएल VS जियो, जानें नए साल पर कौन सा ऑफर रहेगा बेस्ट

गौरतलब है कि Zenfone Max Pro M2 के साथ Zenfone Max M2 को भी पेश किया गया है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। वही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है।