script20,000 रुपये से कम आते हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर परफॉरमेंस में है दम | Best 5G Smartphone under 20000 in india with high performance | Patrika News

20,000 रुपये से कम आते हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन, कैमरे से लेकर परफॉरमेंस में है दम

locationनई दिल्लीPublished: Jun 28, 2022 12:52:00 pm

Submitted by:

Bani Kalra

यहां हम आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत में मिलने वाले कुछ बेस्ट 5G डिवाइसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं

best_5g_smartphone_under_20000.jpg

आप अगर एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का विचार का रहे हैं तो यहां हम आपको 20 हजार रुपये से कम कीमत में मिलने वाले कुछ डिवाइसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी बेहतर साबित साबित हो सकते हैं। ये स्मार्टफोन डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरे और परफॉरमेंस के मामले में तो बेहतर हैं ही साथ ही इनमें आपको मिल जाती है लंबी बैटरी लाइफ। आइये जानते हैं इन मॉडल्स ने नाम और इनमें मिलने वाले फीचर्स…

Samsung Galaxy F23 5G

20 हजार से कम कीमत में Samsung का Galaxy F23 5G एक आदर्श स्मार्टफोन साबित हो सकता है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसके 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 15999 रुपये है। तो वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज की कीमत 16999 रुपये Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। इस फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा । पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है।

 

OnePlus Nerd CE 2 Lite 5G

OnePlus का Nerd CE 2 Lite 5G भी अपनी परफॉरमेंस की वजह से एक अच्छा फोन माना जा रहा है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है जोकि 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-2 मेगापिक्सेल के सेंसर कैमरा इसमें मिल जाएंगे। सेल्फी लवर्स के लिए आपको इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। आपको यह स्मार्टफोन 6GB+128GB वैरिएंट में ऑनलाइन 19,999 रुपये की कीमत और साथ ही एक साल की वारंटी से लैस मिलेगा। इस फोन का डिजाइन और इसकी क्वालिटी इम्प्रेस करती है। यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22: कॉम्पैक्ट साइज़ में एक पावरफुल स्मार्टफ़ोन

Vivo T1 5G

Vivo के स्मार्टफोन अपने सेल्फी कैमरे के लिए प्रसिद्ध हैं। 20 हजार से कम कीमत में आप Vivo T1 5G के बारे में विचार कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन आपको 6.5 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैक में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP माइक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल जाता है जो आपको बेहतरीन फोटो क्लिक करने में मदद करता है। वहीं सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ मिलेगा। यह फ़ोन आपको 5000mAh बैटरी के साथ मिलता जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह मॉडल आपको 8GB रैम और 28GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन 15,990 रुपए की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

 

ट्रेंडिंग वीडियो