27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10,000 रुपये से कम कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स

10000 रुपये से कम कीमत वाले हैंडसेट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से है लैस मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल

3 min read
Google source verification
smartphones

10,000 रुपये से कम कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली: अक्सर Smartphone खरीदते समय सोचते हैं कि हैंडसेट में दमदार रैम और स्टोरेज हो जिससे की फोन को हैंग होने से बचाया जा सके। चलिए आज हम आपको Realme , Honor , Nokia और Moto के कुछ ऐसे ही हैडसेट्स के बारे में बताएंगे, जिसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।

Realme 3i

इस स्मार्टफोन के पहले सेल का आयोजन 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com पर किया गया है। इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720x1520 पिक्सल) है और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। पावर के लिए 4,230 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है।

Honor 9N

इस फोन के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन पर 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसमें 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और ऑक्टाकोर हाईसिलिकन किरिन 659 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। पावर के लिए 3000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।

यह भी पढ़ें- Airtel और Tata sky ब्रॉडबैंड सर्विस में कौन सा लेना आपके लिए है फायदे मंद, पढ़ें पूरा कंपैरिजन

Moto G6

इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है और इसमें 5.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में 1.8GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में डुअल सिम को सपोर्ट करता है और फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy J6

इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,490 रुपये है। फोन में 5.6 इंच की सुपर एमोलेड एचडी डिस्प्ले है और सैमसंग का Exynos 7 सीरीज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Nokia 6.1

नोकिया के इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। नोकिया 6.1 में 5.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है।