
Pixel 3 और Pixel 3 XL को लेकर सामने आई बड़ी ख़बर, इन फीचर्स के साथ पेश होंगे यह Smartphone
नई दिल्ली: Google अपने Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन के बाद अब नेक्स्ट जेनेरेशन Pixel 3 और Pixel 3 XL को पेश करने वाली है। गूगल के Pixel 2 और Pixel 2 XL यह दोनों हैंडसेट कैमरा क्वॉलिटी के मामले में बेस्ट साबित हुए हैं। कंपनी भी अपने नेक्स्ट जेनेरेशन Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन के कैमरे को और बेहतर फीचर्स के साथ पेश कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन को इसी साल के अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। वहीं Pixel 3 XL में ऐज टू ऐज डिस्प्ले और नॉच भी दिया जा सकता है जिसकी शुरू सबसे पहले iPhone X ने की थी। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Pixel 3 XL का नॉच iPhone X जैसा वाइड नहीं होगा, बल्कि यह लंबा होगा। जिससे यह कहा जा सकता है कि फोन में डिस्प्ले कट ज्यादा होगा। वहीं Pixel 3 का साइज Pixel 2 जैसा ही होगा जबकि Pixel 3 XL बड़े साइज Pixel 2 XL की तरह हो सकता है। Pixel 3 XL के फ्रांट में दो सेल्फी कैमरे हो सकते हैं। यह अनुमान Pixel 3 XL के डिस्प्ले वाली लीक तस्वीर से लगाई जा रही है, हालांकि इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है यह कहा नहीं जा सकता।
जानकारी हो Android P में गूगल ने नॉच का सपोर्ट दिया है। वहीं अब कई मुबाइल निर्माता कंपनियां भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में नॉच सपोर्ट दे रही है। हाल में ही लॉन्च हुए OnePlus 6, Huawei P20 Pro, Vivo X 21, Oppo F7 और Vivo V9 हैंडसेट में नॉच सपोर्ट दिया गाया है।
गूगल के Pixel 3 और Pixel 3 XL इन दोनों हैंडसेट को लॉन्च करने के बाद सैमसंग और ऐपल को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
Published on:
31 May 2018 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
