28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1.60 लाख से ज्यादा कीमत का है ये स्मार्टफोन, जानिए क्या खास है

यह ब्लैकबेरी पोर्शे डिजाइन पी9983 स्मार्टफोन का गोल्ड एडिशन है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 29, 2015

blackberry porsche design p'9983 gold edition

blackberry porsche design p'9983 gold edition

नई दिल्ली। स्मार्टफोन डिजाइन करने वाली मशहूर फर्म कार्लक्स अब एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आई है जिसकी कीमत सुनकर ही कोई भी चौंक सकता है। वियतनाम की इस कंपनी ने अब ब्लैकबेरी पोर्शे डिजाइन पी9983 स्मार्टफोन को गोल्ड में बनाया है। यह स्मार्टफोन ब्लैकबेरी ऑप्रेटिंग सिस्टम 10.3 पर काम करता है।

कनाड़ा की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ब्लैकबेरी के मोबाइल फोन लवर्स के लए यह एक शानदार ऑप्शन है। शानदार डिजाइन और आकर्षक फीचर्स वाले इस हैंडसेट की कीमत 1.60 लाख रूपए से ज्यादा है। ब्लैकबेरी प्रीमियम हैंडसेट चाहने वालों के लिए यह बेहतर आप्शन है।


कार्लक्स कंपनी द्वारा डिजाइन कर बनाए गए गोल्ड प्लेटेड पी9983 खरीदने के लिए खरीददार को 2,440 डॉलर (लगभग 1,61,429 रुपए) खर्च करने पड़ेंगे। इस फोन को 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है। हालांकि गोल्ड के अलावा इस स्मार्टफोन के बाकी सारे फीचर साधारण पी9983 जैसे ही हैं। इसमें 1.5 गीगाहर्त्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 2 एमपी सेल्फी कैमरा, 8 एमपी मैन कैमरा और 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें

image