कार्लक्स कंपनी द्वारा डिजाइन कर बनाए गए गोल्ड प्लेटेड पी9983 खरीदने के लिए खरीददार को 2,440 डॉलर (लगभग 1,61,429 रुपए) खर्च करने पड़ेंगे। इस फोन को 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है। हालांकि गोल्ड के अलावा इस स्मार्टफोन के बाकी सारे फीचर साधारण पी9983 जैसे ही हैं। इसमें 1.5 गीगाहर्त्ज ड्यूलकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 2 एमपी सेल्फी कैमरा, 8 एमपी मैन कैमरा और 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है।