1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL ने 80 फीसदी कम की कॉल रेट, 10 पैसे प्रति मिनट लगेगा चार्ज

बीएसएनएल का यह प्लान नई प्रीपेड सिम लेने पर 60 दिनों तक काम करेगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 20, 2015

BSNL

BSNL

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को नए साल से पहले ही सस्‍ती कॉल का तोहफा दिया है। बीएसएनएल ने प्रीपेड कनेक्‍शन लेने वाले नए ग्राहकों के लिए प्रति मिनट और प्रति सेकेंड प्‍लान की कॉल रेट में 80 फीसदी तक की भारी कटौती करने की घोषणा की है।


10 पैसे प्रति मिनट में होगी बात
नई प्रीपेड सिम लेने पर शुरूआती 60 दिनों तक यह नया प्‍लान काम करेगा। नए प्‍लान के तहत 37 रुपए के प्रति मिनट प्‍लान के अंतर्गत बीएसएनएल टू बीएसएनएल लोकल व एसटीडी कॉल दर 10 पैसा प्रति मिनट होगी, जबकि बीएसएनएल टू अदर नेटवर्क लोकल व एसटीडी कॉल दर 30 पैसा प्रति मिनट होगी।

36 रूपए में 1 पैसा प्रति 3 सेकेंड
इसी प्रकार 36 रुपए के प्रति सेकेंड प्‍लान के अंतर्गत अपने नेटवर्क में लोकल व एसटीडी कॉल दर एक पैसा प्रति 3 सेकेंड होगी, जबकि अन्‍य नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल दर 2 पैसा प्रति 3 सेकेंड होगी। बीएसएनएल के निदेशक (उपभोक्‍ता मोबेलिटी) आरके मित्‍तल ने बताया कि वर्तमान में नए ग्राहकों के लिए कॉल रेट में भारी कटौती की घोषणा की गई है। इससे नए ग्राहकों को जोडऩे में मदद मिलेगी। बीएसएनएल के सभी सस्‍ते प्‍लान और स्‍पेशल टैरिफ वाउचर की जानकारी वेबसाइट बीएसएनएल.को.इन पर हासिल की जा सकती है।

ये भी पढ़ें

image