इसी प्रकार 36 रुपए के प्रति सेकेंड प्लान के अंतर्गत अपने नेटवर्क में लोकल व एसटीडी कॉल दर एक पैसा प्रति 3 सेकेंड होगी, जबकि अन्य नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल दर 2 पैसा प्रति 3 सेकेंड होगी। बीएसएनएल के निदेशक (उपभोक्ता मोबेलिटी) आरके मित्तल ने बताया कि वर्तमान में नए ग्राहकों के लिए कॉल रेट में भारी कटौती की घोषणा की गई है। इससे नए ग्राहकों को जोडऩे में मदद मिलेगी। बीएसएनएल के सभी सस्ते प्लान और स्पेशल टैरिफ वाउचर की जानकारी वेबसाइट बीएसएनएल.को.इन पर हासिल की जा सकती है।