
Jio Gigafiber को कड़ी टक्कर देगा BSNL का ये सबसे सस्ता प्लान
नई दिल्ली: Reliance Jio के Gigafiber ब्रॉडबैंड सर्विस को टक्कर देने के लिए bsnl मैदान में उतर गया है। यही वजह है कि कंपनी ने एक नहीं बल्कि चार प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 99 रुपये, 199 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये वाला प्लान है। इन चारों डाटा में 20Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही इसमें यूजर्स को फ्री ई-मेल और 1GB स्टोरेज भी दिया जा रहा है।
सबसे पहले बात करते हैं 99 रुपये वाले प्लान की । इसमें45GB डाटा मिलेगा और इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5GB डाटा का लाभ मिलेगा और डाटा खत्म होने के बाद भी यूजर अनलिमिटेड डाटा डाउनलोड कर सकेगा,लेकिन स्पीड घटकर 1Mbps हो जाएगी। डेली स्पीड लिमिट 20Mbps है जो हर रात 12 बजे री-स्टोर हो जाएगी।
199 रुपये वाले प्लान में 150GB डाटा मिलेगा। हर रोज 5GB डाटा का लाभ होगा। इसकी स्पीड भी 20Mbps है और डेली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 1Mbps हो जाती है। वहीं 299 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान में हर रोज 10GB डाटा और 20GB डाटा मिलेगा। यह दोनों प्लान की स्पीड भी 20Mbps है और यह भी FUP लिमिट के साथ आते हैं, जो खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 1Mbps हो जाती है।
बता दें कि इन सभी प्लान की वैधता 90 दिनों की है। हालांकि इस प्लान का लाभ नए यूजर्स ही उठा सकते हैं पुराने ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। साथ ही नए यूजर्स को प्लान लेने के लिए 500 रुपये का सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा और प्रमोशन प्लान खत्म होने के बाद यूजर को दूसरे प्लान में बदलने के लिए कहा जाएगा। गौरतलब है कि जियो Gigafiber ब्रॉडबैंड प्लान की शुरूआती कीमत 500 रुपये होगी, जिसमें यूजर्स को सबकुछ फ्री मिलेगा।
Published on:
08 Oct 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
