
BSNL ने भारतीय ग्राहकों को साल 2018 की शुरूआत से पहले ही जबरदस्त सौगात दी है। इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी Detel के साथ मिलकर अपना नया मोबाइल फोन Detel D1 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 346 रुपए रखी है। इसके लिए BSNL ने 153 रुपए का टैरिफ बंडल ऑफर भी जारी किया है। डिटेल डी1 किफायती फीचर फोन की इस बंडल टैरिफ प्लान के साथ मिलकर कुल कीमत 499 रुपए है।
Detel D1 फीचर फोन को जयपुर में लॉन्च किया गया है। यह पूरी तरह से एक फीचर फोन है । हालांकि कंपनी ने इसके साथ किसी तरह का मोबाइल डेटा ऑफर पेश नहीं किया है। इस टैरिफ प्लान की कीमत 153 रुपए है। Detel D1 की कीमत 346 रुपए है इस तरह इस फीचर फोन की कुल कीमत 499 रुपए है।
153 में मिलेगा ये
डिटेल डी1 मोबाइल फोन के साथ आ रहे इस 153 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 153 रुपए का ही टॉक टाइम दिया जा रहा है। BSNL टू BSNL इसकी वॉयस कॉल दर 15 पैसे प्रति मिनट की है। वहीं, BSNL से अन्य नेटवर्क के लिए 40 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल दर लगेगी। हालांकि इस टॉक टाइम और कॉलिंग की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इन प्लान के साथ ही 28 दिनों के लिए पर्सनल रिंग बैक टोन फ्री भी दिया जा रहा है।
Detel D1 के फीचर्स
Detel D1 फोन में 1.44 इंच मोनोक्रोम डिस्प्ले स्क्रीन है और यह GSM 2G नेटवर्क पर काम करता है। इस फीचर फोन में सिंगल सिम लगती है। इस फोन में बैटरी 650mAh की है। इसमें टॉर्च लाइट, फोन बुक और लाउड स्पीकर भी दिए गए है।
हालांकि यह फोन 4जी नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन माना जा रहा है ग्रामीण यूजर्स के लिए यह बेहद फायदे वाला साबित हो सकता है जहां 2जी कनेक्टिविटी है। इसके अलावा इस फोन के साथ दिया गया बंडल टैरिफ आॅफर भी बेहद सस्ता है जिससें लोग इसके लिए आकर्षित होंगे।
Published on:
26 Dec 2017 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
