
बिना नेटवर्क के भी कर सकते हैं इस Phone पर बात, पानी में डूबने से भी नहीं होगा खराब
नई दिल्ली: अगर आप भी कॉल ड्रॉप और सिग्नल की प्रॉ़ब्लम से परेशान हैं तो बहुत जल्द इससे निजात मिलने वाला है। बता दें इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आपको सेटेलाइट मोबाइल फोन की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जो नेटवर्क की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं। अभी तक आपने सेटेलाइट मोबाइल फोन को सिर्फ आर्मी, आपदा प्रबंधन, पुलिस जैसे सरकारी विभाग के लोगों के पास ही देखा होगा। लेकिन बहुत जल्द इसे आप आदमी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आम आदमी तक जल्द से जल्द सेटेलाइट मोबाइल फोन पहुंचाने के लिए गाजियाबाद स्थित नेशनल सेटेलाइट गेटवे का विस्तार किया जायेगा। इस आने वाले सेटेलाइट मोबाइल का नाम सेट फोन होगा। हालांकि, इसे खरीदने के लिए आपको करीब 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, आपके आवेदन के दो सप्ताह के बाद जांच रिपोर्ट आएगी जिसके बाद आपको यह सेटेलाइट फोन दे दिया जाएगा।
आपको बता दें बीएसएनएल ने इसे पिछले साल ही लॉन्च किया था और अब इस फोन को आम आदमी तक पहुंचानें के लिए काम किया जा रहा है। इस सेवा का लाभ आप प्रीपेड प्लान में ही उठा सकते हैं। देश के अंदर कॉल करने पर 45 मिनट प्रति मिनट कॉल रेट लगेगा। वहीं, अंतराष्ट्रीय कॉल पर 265 रुपये प्रति मिनट खर्च करने होंगे। इसके अलावा इनकमिंग कॉल के लिए भी भुगतान करना होगा। कॉलिंग की सेवा को चालू करने के लिए 500 रुपये खर्च करने होंगे।
Published on:
12 Dec 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
