
BSNL Offers 2020: Earn Money with BSNL Recharge
नई दिल्ली।bsnl ने Vodafone Idea, Bharti Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए एक खास स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम का नाम 'अपनों की मदद से रीचार्ज' है। इसके तहत यूजर्स दूसरों का नंबर रीचार्ज करके घर बैठे कमाई ( Earn Money with BSNL Recharge ) कर सकते हैं। BSNL Offers 2020 का लाभ यूजर्स को 31 मई तक ही मिलेगा। चलिए विस्तार से इस स्कीम के बारे में बताते हैं जिससे की आप भी घर बैठे कमाई कर सकें।
कंपनी ने इस स्कीम को खास करके उन लोगों के लिए पेश किया है जो अपना नंबर मोबाइल शॉप पर जाकर रीचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं, क्योंकि कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से न दुकानें खुली हैं और न ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में ये ऑफर यूजर्स के काफी काम आने वाला है।
BSNL के इस ऑफर के तहत यूजर्स दूसरे BSNL नंबर को रीचार्ज करने पर 4 प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने घर बैठे रिचार्ज की भी सुविधा पेश की थी। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 5670099 जारी किया था। जिसकी मदद से यूजर्स अपना नंबर रीचार्ज करवा सकते हैं।
Updated on:
28 Apr 2020 06:00 pm
Published on:
28 Apr 2020 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
